उत्तर प्रदेश/लखनऊ। में सीएम ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक और ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियो को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि, प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी हमको आगे बढ़ने का अवसर देती है। ओलंपिक कठिन प्रतियोगिता होती है,इसमे खुद को कठिन परिश्रम में लगाना पड़ता है। उन्होने कहा कि, आज जिन खिलाड़ियों को हमने सम्मानित किया इन्होंने कठिन परिश्रम किया है।
देश मे लगातार खेल को मिल रहा है बढावा
सीएम योगी ने कहा कि,देश मे आज खेल का जो माहौल बना हुआ है ये भाजपा सरकार के 10 सालो के नियोजन का ही परिणाम है। उन्होने कहा कि, खेलो इंडिया ,फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खेल का प्लेटफार्म लगातार खिलाड़ियो को मिल रहा है।
खिलाड़ियों को मिल रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर
सीएम योगी ने कहा कि,खिलाड़ियों को खेल के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले इसके लिए डबल इंजन की सरकार इसकी ओर ध्यान दे रही है। उन्होने कहा कि,आज प्रदेश में 84 स्टेडियम,दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,47 सिंथेटिक टेनिस कोर्ट वेटलिफ्टिंग के 12 कोर्ट,बॉलीबॉल के 14 कोर्ट बनकर तैयार हुए है। उत्तरप्रदेश की 57 हजार ग्राम पंचायत मे खेल के मैदान तैयार किये जा रहे हैं। ब्लॉक में मिनी स्टेडियम के कार्य हो रहे है। हर जनपद में एक स्टेडियम का कार्य हो रहा है। युवक मंगल दल,महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट दिए जा रहे हैं। पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप मे तैनाती की जा रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार — प्रसार के बीच सीएम सीएम ने निकाला समय
इन दिनो हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार — प्रसार मे भाजपा जुटी हुई है। लेकिन सीएम योगी इस प्रचार — प्रसार के बीच भी समय निकालकर खिलाड़िये को पुरस्कृत किया है। सीएम ने सभी पदक विजेताओ को 22 करोड़ 70 लाख की धनराशि भी वितरीत की।