Bollywood News :आखिर श्वेता तिवारी क्यो नही चाहती की बेटी पलक करे शादी?

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी को शादी न करने की सलाह दी है क्योंकि वह शादी करने में विश्वास नहीं करतीं। श्वेता ने कहा है कि, पलक अपने फैसले के लिए आज़ाद है, लेकिन उसे सिर्फ़ इसलिए शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह किसी को डेट कर रही है। श्वेता ने यह भी कहा है कि,अगर पलक शादी करना चाहती है, तो उसे शादी करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

आखिर क्या है वजह?

श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक को हमेशा खुश देखना चाहती है। उनका कहना कि,शादी जैसे रिश्ते से उनका विश्वास उठ गया है। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ किसी से छुपी नहीं रही है। उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत दुख झेले हैं। श्वेता ने दो बार शादी की और दोनों बार ही उनकी शादी असफल रही,यानी की दोनो ही बार उनको तलाक का दर्द झेलना पड़ा था। श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जितनी परेशानी झेली है। वो नहीं चाहती हैं कि, यही परेशानी उनकी बेटी को भी झेलनी पड़े। इसी वजह से श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को शादी को लेकर एक सलाह दी है। उन्होने अपनी बेटी पलक को कभी भी शादी ना करने की बात कही है।

पलक इब्राहिम अली खान को कर रही है डेट

इस समय पलक और सैफ के बेटे की सोशल मीडिया पर इन दिनो फोटोज वायरल हो रही है। ज्यादातर कई मौको पर ये साथ मे स्पॉट किए गए है। तब से दोनो के रिलेशन​शिप को लेकर टकलो का बाजार गर्म है। फैंस दोनो की जोड़ी को खूब सराह रहे है।