About Us

Share

Loading

मित्रों नमस्कार,मै अनिल सिंह चौहान लोकप्रिय वेबसाइट rexpressbharat.com का प्रधान सम्पादक हूं। पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस वेबसाइट के जरिए हमारी टीम आप सभी के सामने कुछ ऐसे समाचारों को लाएगी। जो अक्सर ही चैनलों,अखबारों की भीड़ में छूट जाते है।लेकिन जब दुनिया के सामने आते है तो वह हैरतअंगेज होते है।यहां पर राजनैतिक,अपराध,महिला मुददों,किसानों,खेंल से सम्बंधित खबरें का संचालन किया जाता है।

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री रचिकर और पठनीय होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी होती है। जिस प्रकार से इंटरनेट पर सनसनीखेज और अश्लीलता से भरी हुई सामग्री की भरमार है ऐसे में साफ सुथरी और अपनी मात्र भाषा हिन्दी में निष्पक्षतापूर्वक दी गयी जानकारी से rexpressbharat.com ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है। वेबसाइट की टीम पश्चिमी संस्कृति से आतप्रोत नही बल्कि हमारी आदि कालीन विरासत को संवारने के साथ साथ भारतीयता का संदेश प्रसारित करने में पूरी तनमयता के साथ जुटी हुई है।

प्रधान सम्पादक

मै अनिल कुमार सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ की विधान सभा क्षेत्र बख्शी का तालाब का रहने वाला हूं। ग्रेजुएशन करने के बाद मैने मीडिया लाइन को चुना और एक सप्ताहिक समाचार पत्र से अपनी पत्रकारिता की नयी पारी की धमाकेदार शुरुआत कर दी।शुरुआत में तो पत्रकारिता के मठाधीशों ने हमारे पांव ही नही जमने दिए। लेकिन हम भी अपनी धुन में लगे हुए थे कि एक न एक दिन तो हमारा सितारा भी चमकेगा। इसलिए बिना किसी का चम्मचागीरी और गुलामी किए केवल अपने लक्ष्य की तरफ बढता रहा। इस दौरान मैने ग्राम सभा से लेकर विधान सभा तक सफर इन बीस वर्षों में मैने तय किया।सत्ता के गलियारे से लेकर माया नगरी की चकाचौध को बहुत नजदीक से देखने का मौका मिला, लेकिन उसे भुनाने का हुनर नही था अथवा एक खालिस पत्रकार के स्वाभिमान ने ऐसा करने से रोक दिया। इसलिए आज भी वैसे ही तेवर है जैसे शुरुआत में थे। इसकी झलक हमारी क्षेत्रीय लेखनी में देखने को मिल जाती है।

इन्ही तेवर के साथ हम एक समाचार वेबसाइट लेकर आ रहे है।जिसमें काम करने वाली टीम के दिग्गजों में युवा जोश में साथी राजू तिवारी,तेज तर्रार एंकर अंकिता यादव,शिवानी राज और अजय सिंह,अली मोहम्मद है। हमारी यह टीम ग्राम सभा से लोकसभा तक पूरी इमानदारी के साथ काम करने में सक्षम है।