Procession:अंबेडकर जयंती के मौके लखनऊ मे ढोल नगाडो के साथ निकाला गया जुलूस

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर जुलूस निकाला गया। ये जुलूस यहियागंज से हजरतगंज अटल चौक तक निकाला गया था। जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए थे। जुलूस को ढोल नगाडो के साथ बड़े ही धूम धाम से निकाला गया था।

पुलिस बल रहा तैनात

जुलूस वाले पूरे एरिया मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी तरह की कोई घटना ना हो इसलिए जुलूस पर पुलिस के जवानो की पैनी नजर बने हुए थी।