Caved-In Road LKO :लखनऊ के सबसे पॉश इलाके मे चार फुट अंदर धसी सड़क,वीडियो आया सामने

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के सबसे पॉश इलाके मे आने वाले सहारा गंज मॉल के ठीक सामने की सड़क धसने का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सड़क लगभग चार फीट अंदर घस गई है। जिस कारण बीच सड़क पर बड़ा सा गढ्ढा हो गया है। वही सड़क पर चल रहे दो पहिया और चार पहिया वाहनो को भी इससे काफी परेशानी हो रही है।