मित्रो नमस्कार। मैं अनिल सिंह चौहान लोकप्रिय वेबसाइट rexpressbharat.com का प्रधान सम्पादक हूँ। पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट के जरिए हमारी टीम आप सभी के सामने कुछ ऐसे समाचारों को लायेगी। जो अक्सर ही चैनलों, अखबारों की भीड़ में छूट जाते हैं। लेकिन जब दुनिया के सामने आते हैं तो वह हैरतअंगेज होते हैं। यहाँ पर राजनीतिक, अपराध, महिला मुद्दा, किसानी, खेल से सम्बंधित खबरों का संचालन किया जाता है।
वेबसाइट पर प्रकाशित समाची सोचकर और पटनीय होने के साथ साथ जानवरिक भी होती है। जिस प्रकार से इंटरनेट पर समसमीयज और अध्तिता से भरी हुई समाची की भरमार हे ऐसे में साफ सुधरी और अपनी मात्र भाषा हिन्दी में निष्पक्षतापूर्वक दी गयी जानकारी से rexpressbharat.com ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है। वेबसाइट की टीम पाओमी संस्कृति से आकंठ नहीं बल्कि हमारी आदि कालीन विरासत को संवारे के साथ साथ भारतीयता का संदेश प्रसारित करने में पूरी ईमानदारी के साथ जुड़ी हुई हैं।
मैं अनिल कुमार सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की विधान सभा क्षेत्र बख्शी का तालुका का रहने वाला हूँ। मेजूरशन करने के बाद मैंने मीडिया लाइन को चुना और एक साप्ताहिक समाचार पत्र से अपनी पत्रकारिता की नयी पारी की धर्मकंठन शुरुआत कर दी। शुरुआत में तो पत्रकारिता के महर्षियों ने हमारे पांव ही नहीं जमने दिए। लेकिन हम भी अपने धुन में तो लगे रहे कि एक न एक दिन तो हमारा विचार भी सुनगा।। इसलिए बिना किसी का चमचागीरी और गुलामी किए केवल अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता रहा।
इस दौरान मैंने ग्राम सभा से लेकर विधान सभा तक सफर इन बीस वर्षों में मैंने तय किया। रत्ता के गलियारे से लेकर गाया गली की बकझक को बहुत नजदीक से देखने का मौका मिला। गलीज करी भड़काने को हुनर नहीं था अथवा एक खातिस पत्रकार के स्वाभिमान से ऐसा करने से रोके रखा। इसलिए आज भी वैसे ही खड़ा हूँ जैसे पहले दिन मैं था। इसकी इुलक हमारी लेजरगी लेखनी में देखने को मिल जाती है।
Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)
Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625
Email:rexpressbharat@gmail.com
R Express Bharat