1000 मदरसे बंद,भारतीय सेना का खौफ, भारत के फाइटर जेट का इंजन गर्म होने से पाकिस्तान मे मची खलबली
के गंगा एक्सप्रेसवे पर जब से भारत के लड़ाकू विमान ने एयर शो मे युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों का ट्रायल किया है। जब से पाकिस्तान मे खलबली मची हुई है। एक तरफ जहां इस राफेल से लेकर जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट का शक्ती प्रदर्शन देखकर हर भारतीया का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
up
9:27 AM, May 4, 2025
Share:


फाइटर जेट का इंजन गर्म(गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल का एयर शो)
उत्तर प्रदेश/के गंगा एक्सप्रेसवे पर जब से भारत के लड़ाकू विमान ने एयर शो मे युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों का ट्रायल किया है। जब से पाकिस्तान मे खलबली मची हुई है। एक तरफ जहां इस राफेल से लेकर जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट का शक्ती प्रदर्शन देखकर हर भारतीया का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। तो वही पाकिस्तान अपने फाइटर जेट को देखकर निरास हो रहा है। उसके अंदर एक खौफ पैदा हो गया है।
PoK मे मदरसे बंद
पाकिस्तान के अंदर खौफ इस कदर बढ़ा हुआ है कि कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 1000 से अधिक मदरसो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। भारत यह दावा करता रहा है कि इन संस्थानों का इस्तेमाल आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने के रूप में किया जा रहा है। सूत्रो का मानना है पाकिस्तान के अंदर खौफ इस कदर है कि वहां के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आधी रात मे बड़ा फैसला लेते ले लेते है। संसद का आपात सत्र बुलाते है। जो साफ तौर पर बया कर रहा है कि भारत के हवाई ताकत से वो खौफ मे आ गए है।
भारत युद्ध और आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार
गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान ने एयर शो और टच — डाउन से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि भारत किसी भी युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए पुरी तरह से कमर कस चुका है। पहलगाम हमले के बाद से भारत —पाक के बीच युद्ध जैसे स्थित हुई है। ऐसे मे इन फाइटर जेट का परीक्ष ये साफ बताता है कि अगर ऐसी कोई भी स्थित बनती हे तो वो मिनटो मे दुश्मन का सफाया कर देगे।