एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लखनऊ के 58 स्टूडेंट को मिली नौकरी
खनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं एएलएमएल (ALML) शाखा के कुल 58 स्टूडेंट को नौकरी के लिए चयन किया गया है। आईटी कंपनी चेतु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,नोएडा द्वारा इनको चयनित किया गया है। एसआर इंस्टीटयूट द्वारा बताया गया है कि,4.12 लाख से 5.35 लाख रुपए प्रति वर्ष के शानदार वेतन पैकेज की पेशकश कम्पनी ने स्टूडेंट को की है।
lucknow
4:32 PM, Dec 23, 2025
Share:


चयन प्रक्रिया परीक्षा का सांकेतिक फोटो सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं एएलएमएल (ALML) शाखा के कुल 58 स्टूडेंट को नौकरी के लिए चयन किया गया है। आईटी कंपनी चेतु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,नोएडा द्वारा इनको चयनित किया गया है। एसआर इंस्टीटयूट द्वारा बताया गया है कि,4.12 लाख से 5.35 लाख रुपए प्रति वर्ष के शानदार वेतन पैकेज की पेशकश कम्पनी ने स्टूडेंट को की है।चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने चयनित स्टूडेंट को शुभकामनाएं दी है।
तीन चरणों में किया गया स्टूडेंट का चयन
चेतु इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट, द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन, तथा तृतीय एवं अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया गया। इस पूरी चयन प्रक्रिया में SRGI के विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी दक्षता, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं संवाद कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर सफलता पाई है।
एकेटीयू में परीक्षा के बाद SRGI में निशुल्क ट्रेनिंग
कंपनी के दिशा-निर्देशों के अनुसार चयनित विद्यार्थी AKTU की अंतिम परीक्षा के बाद कंपनी में कार्यभार ग्रहण करेंगे। ज्वाइनिंग के बाद स्टूडेंट को उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक एवं उन्नत तकनीकों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,जो SRGI के विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क होगा।

