बाराबंकी में नेत्रहीन युवती से 16 साल के किशोर ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म
यूपी/ बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव सेदिल दहलाने वाली दर्दनाक खबर समाने आई है। एक 20 साल की नेत्रहीन युवती से 16 साल के किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया।
UTTAR PRADESH
10:50 AM, Jun 8, 2025
Share:


नेत्रहीन युवती से 16 साल के किशोर ने किया दुष्कर्म स्केच सौ0 Google
यूपी/ बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दिल दहलाने वाली दर्दनाक खबर समाने आई है। एक 20 साल की नेत्रहीन युवती से 16 साल के किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। बता दे कि,घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है और जहां पर पुलिस को मामले की शनिवार को मिली,जिसके बाद पुलिस के द्वारा रविवार की सुबह को आरेापी को पकड़कर बाल अपचारी के रूप में संरक्षण में लेकर कार्रवाई गई है। पीडित के पिता ने बताया कि,घर के सारे लोग बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी घर में चोरी से घुसा आया और बेटी से छेड़छाड़ करते हुए बंधक बनाकर दुष्कर्म करने लगा। जिसके बाद नेत्रहीन होने के कारण युवती ने उससे बचने की कोशिश की और चिल्लाने लगी।
परिजनो ने किशोर को पकडा रंगे हाथ
सूत्रो के अनुसार, पीडिता की शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने परिजनों को तुरंत सूचना देकर सारी घटना के बारे में जानकरी दी। जिसके बाद परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंच और आरोपी को रंगे हाथो पकड़ लिया। इसके अलावा,फतेहपुर के कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि,युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को संरक्षण में लेकर कार्रवाई की जा रही है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है।