लखनऊ के बीकेटी में घर के बाहर खेल रही डेढ साल मासूम से 35 साल के युवक ने की दरिंदगी
एक कैटरिंग कारीगर ने डेढ साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है।
UTTAR PRADESH
3:09 PM, May 22, 2025
Share:


प्रतीकात्मक स्केच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में एक कैटरिंग कारीगर ने डेढ साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को बच्ची के पडोसी ने उस समय अंजाम दिया जब बच्ची अपने घर के बाहर बृहस्पतिवार की शाम साढे चार बजे खेल रही थी।
खेल रही बच्ची को बुलाया अपने घर
मासूम बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को अपने घर बुलाया था। हमेशा की तरह पडोस होने की वजह से बच्ची बुलाने पर उसके घर चली गयी। जब वह बाहर आयी तो उसके अंडर गारमेंटस में खून था। उसको देखकर डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने इलाज के लिए ही मनाकर दिया।
डॉक्टर बोला पुलिस के पास जाओ
बच्ची के पिता के पास जब मां और पिता बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुचे तो बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया और दम्पति को पुलिस के पास जाने की सलाह दी। इसके बाद दोनो बच्ची को लेकर बीकेटी थाने पहुचे। जहां पर पुलिस ने उनकी बात सुनी।
बच्ची को भेजा हॉस्पिटल आरोपी को लिया हिरासत में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ की जा रही है।बच्ची को इलाज के लिए उसकी मां के साथ हास्प्टिल भेजा गया है।मौके पर एडीसीपी उत्तरी और फारेसिंक् टीम ने भी जांच किया है।