हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार ने खोया अपना बेटा
हरियाणा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित होने की खबर सामने आई है। जहां पर अंबाला में रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी
UTTAR PRADESH
11:45 AM, Jun 20, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/हरियाणा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित होने की खबर सामने आई है। जहां पर अंबाला में रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नही बल्कि,बस का टायर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही तुरंत दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगो का कहना है कि,हादसा इतना अधिक भयानक हुआ कि,लोगो की आंखो में पानी तक आ गया। सूत्रो के अनुसार,यह भयानक हादसा अंबाला के नसीरपुर के पास घटित हुआ। जिसमें एक युवक ने अपनी जान गवा दी।
बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,हाइवे पर सुबह लगभग साढ़े 10 बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया। लेकिन बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकला और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान निर्मल नाम के युवक के रूप मेुं हुई है।
हादसे में मृतक की पहचान निर्मल के रूप मे हुई
पुलिस की जांच के अनुसार बताया जा रहा है कि, मृतक निर्मल नारायणगढ़ गोंगिया गांव का रहना वाला था। इसके अलावा,सेक्टर-9 में युवक अपनी दुकान चलाता था। शुक्रवार को वह गांव से अपनी दुकान पर जा रहा था। लेकिन दुकान जाते समय उसकी भयानक सडक हादसे के दौरान मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया
हादसे की जानकारी पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी के नागरिक अस्पताल भेजा। इसके अलावा,पुलिस घटित दुर्घटना के सभी कारणों का पता लगने के लिए जांच में जुटी हुई हैं।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि,भयानक सडक हादसे में मृतक युवक की मौत की सुचना पुलिस ने उसके घर वालो को दी।जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ। परिजनो का रो — रोकर बुरा हाल है।