पांचवी की छात्रा ने मां की साडी से छत के हुक में लगाया फंदा,मौत
लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र के बसेना निवासी 12 वर्षीय मुस्कान ने सोमवार की रात घर में फंदा लगा लिया। पिता हंसराज ने उसे फंदे से उतारकर सीएचसी इटौजा के लिए निकले लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी।
UTTAR PRADESH
4:18 AM, May 21, 2025
Share:


फाइल फोटो मुस्कान सौ0 से मृतका के पिता द्वारा
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र के बसेना निवासी 12 वर्षीय मुस्कान ने सोमवार की रात घर में फंदा लगा लिया। पिता हंसराज ने उसे फंदे से उतारकर सीएचसी इटौजा के लिए निकले लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पिताअपने बेटे लव कुश के साथ मछली पकड़ने के लिए तालाब गए थे
पिता हंसराज रावत ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने बेटे लव कुश के साथ मछली पकड़ने के लिए तालाब गए थे। वहीं उनकी पत्नी सुनीता घर से बाहर सामान लेने के लिए गई हुई थी। उसके दो बेटे शिवम और लवकुश काम करने के लिए गए हुए थे। बेटी मुस्कान घर पर अकेले थी। जब वह शाम को घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। बेटी को आवाज देेते हुए घर के अंदर आए जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो अंदर कमरे में पहुंच गए।
छत के कुंडे में मां की साड़ी की साडी से फंदे से लटकती मिली
वहां मुस्कान छत के कुंडे में मां की साड़ी की साडी से फंदे से लटकती मिली । आनन फानन में उसे बेटी के शरीर को नीचे उतारा उसकी सांस चलती हुई महसूस हुई तो इलाज के लिए इटौजा सीएचसी के लिए निकला,लेकिन रास्ते में मुस्कान ने दम तोड दिया। शव का पंचानामा कार्यवाही करने वाले एस आई रावेन्द्र सिंह ने बताया कि पिता हंसराज की तरफ से कोई शिकायत नही मिली है। पूछताछ में पता चला है कि मुस्कान बहुत गस्सैल स्वाभाव की थी।