निर्माणाधीन बिल्डिंग के गेट को तोडते हुए बाहर आयी कार,चपेट में बच्चा मौत,मां एक अन्य घायल
लखनऊ इटौंजा के इलाके में सीतापुर हाईवे किनारे सिहामऊ मोड के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से शाम पांच बजे एक काली कार गेट को तोडते हुए बाहर आयी। इस हादसे में गेट से अंदर जा रही एक महिला मजदूर उसका बेटा और एक अन्य मजूदर आ गए। जिससे में आठ माह के मासूम बच्चे की राम सागर मिश्र हास्प्टिल में मौत हो गई।।
UTTAR PRADESH
1:31 PM, Jun 8, 2025
Share:


राम सागर मिश्र हास्प्टिल के बाहर मौजूद मजदूर और घायलों के परिजन सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ इटौंजा के इलाके में सीतापुर हाईवे किनारे सिहामऊ मोड के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से शाम पांच बजे एक काली कार गेट को तोडते हुए बाहर आयी। इस हादसे में गेट से अंदर जा रही एक महिला मजदूर उसका बेटा और एक अन्य मजूदर आ गए। जिससे में आठ माह के मासूम बच्चे की राम सागर मिश्र हास्प्टिल में मौत हो गई।जबकि उसकी मां और एक अन्य मजदूर को ट्रामा रेफर किया गया।
कार सवार मौके से हुए फरार,मजदूरों ने किया हंगामा
इस हादसे को लेकर निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों सुपरवाइजर से साथियों पर आरोपी कार सवार को फरार होने में मदद करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस इटौजा पुलिस किसी प्रकार मजदूरों का शांत करवाकर कार्यवाही का आस्वासन दिया है। मजदूरों की माने तो यह एक होटल का निर्माण चल रहा है। इसमें लगभग 200 मजदूर काम कर रहे है। इस हादसे को लेकर मजूदरों ने बताया कि आरोपी कार सवार सुनील कुमार सुपरवाइजर से मिलने आया था। कार लेकर वह तेज रफतार में गेट की तरफ आया और गेट को तोडते हुए बाहर निकला। इसी दौरान महिला मजदूर पूनम अपने आठ माह के बच्चे अयांश को गोद में लेकर अन्दर आ रही थी। उनके साथ एक अन्य मजदूर गया प्रसाद भी था।
राम सागर मिश्र हास्प्टिल में महिला मजदूर के बच्चे की दर्दनाक मौत
इटौजा सीएचसी से तीनों को राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद आठ माह के मासूम बच्चे अयांश को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत की सूचना पाकर पिता राम दुलारे दहाड मारकर रो पडा। डॉक्टर ने उसकी पत्नी पूनम और अन्य घायल मजदूर गया प्रसाद को ट्रामा रेफर कर दिया।