अंनियत्रित ट्रक ऑटो पर पलटा,सात सवारियों की दर्दनाक मौत
यूपी/मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक होने का मामला समाने आया। जहां पर सोहागी पहाड़ के पास एक ऑटो पर सीमेंट की शीट से भरा ट्रक पलट गया और दुर्घटना में सात लोगों की दुखद मौत हो गई।
MADHYA PRADESH
2:08 PM, Jun 5, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
यूपी/मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसl होने का मामला समाने आया। जहां पर सोहागी पहाड़ के पास एक ऑटो पर सीमेंट की शीट से भरा ट्रक पलट गया और दुर्घटना में सात लोगों की दुखद मौत हो गई। जानकरी क अनुसार,कई लोगो के घायल होने की बात भी समाने आ रही हे। बताया गया कि, ट्रक NH 30 से होकर गुजर की ओर रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे। जिसमें में सात लोगो की मौत की बात समाने आ रही हैं।
हादसे मे सात की मौत कई घायल
सूत्रो के मुतबिक, ऑटो में सवार सभी लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी की ओर जा रहे थे और ऑटो में सवार सभी लोग मऊगंज के नईगढ़ी के रहने वालो के रूप में पहचान हुई हैं। जबकि ट्रक प्रयागराज से होकर रीवा की ओर आ रहा था। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने घटना पर बयान दिया कि,हादसे मे सात लोगो की मौत हुई और घायलो,मृतकों की पहचान की जांच की जारी हैं। घटित घटना का कारण क्या है इसकी भी जांच जारी है।