लखनऊ के बीकेट क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक खड़े डंफ़र से टकराई, छपाई कारीगर की मौत
लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,तेज रफ्तार बाइक खड़े डंफ़र से टकरा गई। जिसमें छपाई कारीगर की मौत हुई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है। आए दिन सडक हादसो से जुडी खबरो की वजह से डर का माहौल हो गया है।
lucknow
2:22 PM, Jan 12, 2026
Share:


हादसे में छपाई कारीगर सुनील राजपूत की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,तेज रफ्तार बाइक खड़े डंफ़र से टकरा गई। जिसमें छपाई कारीगर की मौत हुई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है। आए दिन सडक हादसो से जुडी खबरो की वजह से डर का माहौल हो गया है।
पत्नी का रो — रोकर हाल बुरा
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुनील राजपूत इटौंजा स्थित पृथ्वीपुर के रहने वाले के रूप में हुई है। जो कि,अलीगंज की एक प्रिंटिंग प्रेस में छपाई कारीगर थे।परिवार में पत्नी गुड़िया हैं। पत्नी का रो — रोकर हाल बुरा हो गया है। पत्नी की तो एक ही पल में उसकी सारी दुनिया उजड गयी है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस
चचेरे भाई ने बताया कि,उनके भाई रविवार रात 9:00 बजे ड्यूटी के बाद मोटरसाइकल से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में बेहड़ा चक्की आहूजा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक रोड के किनारे खड़े डंफर से टकराई हेलमेट न पहनने के चलते उनके सर में गंभीर चोट लग गई थी । जिसके बाद रहगीरो के द्वारा पुलिस को 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी गई। उसके बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सुनील को इलाज के लिए सौ सैया अस्पताल पहुंचाया एवं उसके मोबाइल से घर वालों को घटना की सूचना दी गई।
इकलौते बेटे की मौत
पुलिस के द्वारा जब परिजनो को हादसे की बात मालूम हुई। तब परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि उनकी मौत हो चुकी है।आशीष ने बताया कि, मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था। पिता पुत्ती लाल की मौत हो चुकी है वही मां गुड़िया देवी घर में रहती हैं एक महीने पहले उसने अपनी छोटी बहन शोभा की शादी की थी वही अभी दो बहने शादी के लिए और बची है। इकलौते भाई के मरने के बाद घर में कोहराम मचा है।

