ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ भयानक हादसा ,महिला का इलाज जारी
यूपी/कानपुर के घाटमपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह को एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना समाने आई है। जहां पर हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गई
UTTAR PRADESH
9:14 AM, Jun 6, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
यूपी/कानपुर के घाटमपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह को एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना समाने आई है। जहां पर हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गई।हादसा इतना भयानक था कि,कार के तुकड़े-तुकड़े हो गए। जानकारी के अनुसार,शुक्ला पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें बेटा कार चला रहा था और महिला आगे बैठी हुई थी जो कि,बहुत देर तक सीटों के बीच में फंसी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की सहायता पति और पत्नी को बडी मशक्त से बाहर निकाला।
कार के तुकड़े-तुकड़े हुए
जानकारी के अनुसार, परिवार की पहचान जनपद हमीरपुर के रहने वाले सुरेशचंद्र (55) पत्नी नीलम (50) व बेटे सूरज (30) के रूप में की गई। जो कि, जा रहे थे। बेटा कार चला रहा था और जैसे ही वह हमीरपुर रोड पर स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।तभी आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भी कार में जा घुसा। घटना को देख आस पास के लोगों ने पिता-पुत्र को कार से शीशे तोड़कर बाहर निकाला।
महिला को गंभीर हालत में सीएचसी से हैलट अस्पताल भेजा गया
पुलिस के अनुसार,हादसे के बारे में जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुची और सीटों के बीच फंसी महिला को कटर की मदद से बाहर निकला। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी से हैलट अस्पताल भेजा गया। जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।