Abhishek Nayar:अभिषेक नायर बने नई टीम के मेंटॉर
अभिषेक नायर के टीम से बाहर होने के बाद टी20 लीग में उनकी मांग बढ़ गई है।
up Mumbai
12:01 PM, Apr 27, 2025
Share:


अभिषेक नायर( फोटो पीटीआई)
उत्तर प्रदेश/भारतीय टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर अब टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद वो केकेआर से जुड़े थे। अब उन्हें एक नई टीम ने अपना मेंटॉर बनाया है।
टी20 लीग में बढ़ी मांग
अभिषेक नायर के टीम से बाहर होने के बाद टी20 लीग में उनकी मांग बढ़ गई है। पहले नायर की IPL में वापसी हुई और वो अपनी पिछली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े। इस बीच उन्हें अब दूसरी नौकरी भी मिल गई है। दरअसल,टी20 मुंबई लीग के तीसरे एडिशन के लिए मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाया है। यानि आईपीएल खत्म होने के बाद वो खाली नहीं बैठेंगे।
MI के बॉलिंग कोच के साथ करेंगे काम
आईपीएल 2025 खत्म होने के ठीक बाद 26 मई शुरू होने वाले लीग में नायर मेंटॉर की भूमिका में दिखेंगे। वो मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के हेड कोच अमित दानी के साथ काम करेंगे। नायर की 7 मई को होने वाली नीलामी के दौरान टीम की मदद करेंगे