ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ में आज दिनांक 6 जून शुक्रवार को ढाई वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मौत हो गई।
UTTAR PRADESH
7:26 AM, Jun 6, 2025
Share:


स्केच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ढाई वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मौत हो गई। आरोपी भागने के भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले वह भाग पाता उसका सामना पुलिस से हो गया। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने अनुसार,5 जून की सुबह उन्हे खबर मिली थी कि, ढाई वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोपी पर केस दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई। इसके अलावा ,पुलिस की जांच के दौरान आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में की गई हैंं।
मुठभेड़ में आरोपी की मौत
सूत्रो के मुतबिक पुलिस कमिश्नर को एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन इनाम घोषित होने से ही पहले उन्हे सूचना मिली की आरोपी क्षेत्र में ही है और वह भागने की योजना भी बना रहा हैं। जानकारी मिलनक पर पुलिस की टीम ने कडी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकडा लिया। आरोपी ने खुद के पकडे जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे के बाद मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी और फिर उसे पुलिस के द्वारा अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।