देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस 6000 के पार, 24 घंटे में छह की मौत
यूपी/देश में कोरोना के मामले में फिर से बढती जा रही रफ़्तार। कोरोना संक्रमण के सक्रिय केसों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंच गया है। बता दे कि,बीते 24 घंटे में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ,केरल में अब तक कोरोना के कुल 1950 केस हैं।
UTTAR PRADESH
8:37 AM, Jun 8, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
यूपी/देश में कोरोना के मामले में फिर से बढती जा रही रफ़्तार। कोरोना संक्रमण के सक्रिय केसों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंच गया है। बता दे कि,बीते 24 घंटे में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ,केरल में अब तक कोरोना के कुल 1950 केस हैं। बीते 24 घंटे में इसमें 144 का इजाफा देखा गया है। इसके बाद गुजरात में 822, दिल्ली में 686, महाराष्ट्र में 595, कर्नाटक में 366, यूपी में 219, तमिलनाडु में 194, राजस्थान में 132 और हरियाणा में 102 कोरोना के मामले सामने आए है।
कोरोनो संक्रमित की मौत
जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में केरल में तीन कोरोना संक्रमितों ने की मौत हुई। एक की उम्र 51 साल, दूसरे की 64 और तीसरे की उम्र 92 साल बताई गई।जो तीनों ही पुरुष ही थे और तीनों को पहले से कई बीमारियां थीं। ऐसे ही कर्नाटक में भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। जान गंवाने वाले दोनों पुरुषों की उम्र 51 और 78 साल थी। ये दोनों भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। तमिलनाडु में एक 42 साल के पुरुष की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई।