अधिवक्ता की बेटी ने लगाई फांसी,मौत,लखनऊ के इटौंजा की घटना
लखनऊ के इटौंजा थाना के बगहा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय मोहिनी का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया। मोहिनी का शव सोमवार की रात लगभग आठ बजे घर में पंखे के हुक से मां की साड़ी से लटका पाया गया था।
UTAAR PRADESH
5:09 PM, Jun 17, 2025
Share:


काल्पनिक स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना के बगहा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय मोहिनी का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया। मोहिनी का शव सोमवार की रात लगभग आठ बजे घर में पंखे के हुक से मां की साड़ी से लटका पाया गया था।
सोमवार रात 12 बजे शव भेजा गया पोस्टमार्टम
इटौंजा प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया है कि परिजन परिजन मोहिनी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार नहीं थे । लेकिन किसी तरह से उनको समझा बुझा करके पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी किया गया और रात लगभग 12:00 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पिता का आरोप बेटी को परेशान कर रहा था कोई
अधिवक्ता राम लखन ने बताया कि बेटी मोहिनी BA सेकेंड ईयर की स्टूडेट थी। पिछले माह की26 मई को परीक्षा के दौरान मोहिनी ने पिता को किसी के द्वारा परेशान किए जाने की बात बताई थी। वह बीकेटी के कठवारा गांव अपने ननिहाल में जन्म से रहती थी।