उजड़ गया मजदूर राम दुलारे का परिवार नवजात के बाद मां ने भी तोडा दम,आरोपी सुपरवाईजर गिरफतार
सुपरवाइजर सुनील कुमार मौर्य की लापरवाही ने एक मजदूर के हसते खेलते परिवार की खुशियों को उजाड दिया। रविवार को नवजात अयांश की मौत का गम उसकी घायल मां पूनम बर्दश्त न कर सकी। मासूम बेटे की तडप में आखिरकार सोमवार को मां पूनम ने भी ट्रामा सेंटर में दम तोड दिया
UTTAR PRADESH
2:00 PM, Jun 9, 2025
Share:


बेटे की मौत के गम में घायल मां ने भी दूसरे दिन दम तोड दिया सौ0REx भारत
उत्तर प्रदेश। सुपरवाइजर सुनील कुमार मौर्य की लापरवाही ने एक मजदूर के हसते खेलते परिवार की खुशियों को उजाड दिया। रविवार को नवजात अयांश की मौत का गम उसकी घायल मां पूनम बर्दश्त न कर सकी। मासूम बेटे की तडप में आखिरकार सोमवार को मां पूनम ने भी ट्रामा सेंटर में दम तोड दिया। पहले बेटा और फिर दूसरे दिन पत्नी की मौत से पागल हो चुके राम दुलारे खुद को प्राणहीन कर चुके है। बेटे के लिए दहाड मारकर रो रहे राम दुलारे पत्नी की मौत के बाद रोए नही है।
काफी मनौती के बाद मामा बने मनोज
पूनम के भाई मनोज ने बताया कि उनकी बहिन की शादी लगभग नौ साल पहले तम्बौर सीतापुर निवासी राजगीर राम दुलारे के साथ हुई थी। बहिन को कोई बच्चा नही हुआ था इसके लिए उसके बहिन और बहनोई काफी मान मनौती किया था। तब जाकर आठ माह पहले पूनम को बेटा हुआ। इसी साल जनवरी से राम दुलारे पत्नी पूनम और बेटे अयांश के साथ लखनऊ के इटौंजा आ गया था। जहां सिंहामऊ मोड के पास निर्माणाधीन होटल में राजगीर का काम कर रहा था।
पुलिस बगहा इटौजा निवासी सुपरवाईजर सुनील को किया गिरफतार
इटौजा प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया कि,मृतका पूनम के भाई मनोज की शिकायत पर आरेापी बगहा इटौजा निवासी सुपरवाइजर सुनील कुमार मौर्या को पुलिस ने गिरफतार करके कार को भी बरामद कर लिया है। गिरफतार आरोपी सुनील को जेल भेज दिया गया है।