एयर इंडिया ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली की दो उडानों अगले 25 दिन से लिए रदद
लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने और जाने वाली दो उडानों को एयर इंडिया ने अगली 15 जुलाई तक के लिए रदद कर दिया है। 21 जून से लेकर 15 जुलाई तक 25 दिन के लिए रदद की गई इन उडानों को लेकर एयर इंडिया के अधिकारी जहां कुछ भी बताने से टालमटोल कर रहे है। वहीं इस निर्णय को अहमदाबाद एयर इंडिया विमान के हादसे से जोडा जा रहा है।
UUTAR PRADESH
12:14 PM, Jun 23, 2025
Share:


फाइल फोटो एयर इंडिया विमान सौ0 GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने और जाने वाली दो उडानों को एयर इंडिया ने अगली 15 जुलाई तक के लिए रदद कर दिया है। 21 जून से लेकर 15 जुलाई तक 25 दिन के लिए रदद की गई इन उडानों को लेकर एयर इंडिया के अधिकारी जहां कुछ भी बताने से टालमटोल कर रहे है। वहीं इस निर्णय को अहमदाबाद एयर इंडिया विमान के हादसे से जोडा जा रहा है।
एयर इंडिया ने इन उडानों को रदद किया
एयर इंडिया की उड़ान (एआई 2460) दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर करीब एक घंटा 10 मिनट बाद रात 10:05 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचती है। वहीं पर यही उड़ान (एआई 2461) रात 10:55 बजे लखनऊ से रवाना होकर 12:20 बजे दिल्ली में वापसी करती है। यही व दोनो उडानें है जिनको एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया है। सूत्रों की माने तो रदद करने का कारण ऑपरेशनल बताया जा रहा है।
टेक आफ से पहले चंडीगढ में अचानक क्यो रोकी गयी इंडिगो फलाईट
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भारत में विमान कम्पनियां हर कदम फूक फूककर कदम रख रही है। ऐसे में छोटी से छोटी विमान खराबी पर पैनी नजर रखी जा रही है। रविवार को भी कुछ ऐसा हुआ कि चंडीगढ एयरपोर्ट पर लखनऊ आने वाली इंडिगो उड़ान में रविवार सुबह टेक आफ से पहले अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसकी जानकारी होते ही विमान को टेक आफ से रोक दिया गया। सभी 160 यात्रियो को विमान से नीचे उतार कर जांच शुरु हो गई। वह उडान इंडिगो की (6ई 146) चंडीगढ़ से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर सुबह 8:30 बजे लखनऊ पहुंचती है।विमान कम्पनी ने यात्रियों को टिकट की रकम रिफंड कर दी है।