Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/air india canceled two flights of delhi from chaudhary charan singh airport for next 25 days 20250623 463

एयर इंडिया ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली की दो उडानों अगले 25 दिन से लिए रदद

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने और जाने वाली दो उडानों को एयर इंडिया ने अगली 15 जुलाई तक के लिए रदद कर दिया है। 21 जून से लेकर 15 जुलाई तक 25 दिन के लिए रदद की गई इन उडानों को लेकर एयर इंडिया के अधिकारी जहां कुछ भी बताने से टालमटोल कर रहे है। वहीं इस निर्णय को अहमदाबाद एयर इंडिया विमान के हादसे से जोडा जा रहा है।

UUTAR PRADESH

12:14 PM, Jun 23, 2025

Share:

एयर इंडिया ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली की दो उडानों अगले 25 दिन से लिए रदद
logo

फाइल फोटो एयर इंडिया विमान सौ0 GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने और जाने वाली दो उडानों को एयर इंडिया ने अगली 15 जुलाई तक के लिए रदद कर दिया है। 21 जून से लेकर 15 जुलाई तक 25 दिन के लिए रदद की गई इन उडानों को लेकर एयर इंडिया के अधिकारी जहां कुछ भी बताने से टालमटोल कर रहे है। वहीं इस निर्णय को अहमदाबाद एयर इंडिया विमान के हादसे से जोडा जा रहा है।

एयर इंडिया ने इन उडानों को रदद किया

एयर इंडिया की उड़ान (एआई 2460) दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर करीब एक घंटा 10 मिनट बाद रात 10:05 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचती है। वहीं पर यही उड़ान (एआई 2461) रात 10:55 बजे लखनऊ से रवाना होकर 12:20 बजे दिल्ली में वापसी करती है। यही व दोनो उडानें है जिनको एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया है। सूत्रों की माने तो रदद करने का कारण  ऑपरेशनल बताया जा रहा है।

टेक आफ से पहले चंडीगढ में अचानक क्यो रोकी गयी इंडिगो फलाईट

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भारत में विमान कम्पनियां हर कदम फूक फूककर कदम रख रही है। ऐसे में छोटी से छोटी विमान खराबी पर पैनी नजर रखी जा रही है। रविवार को भी कुछ ऐसा हुआ कि चंडीगढ एयरपोर्ट पर लखनऊ आने वाली इंडिगो उड़ान में रविवार सुबह टेक आफ से पहले अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसकी जानकारी होते ही विमान को टेक आफ से रोक दिया गया। सभी 160 यात्रियो को विमान से नीचे उतार कर जांच शुरु हो गई। वह उडान इंडिगो की (6ई 146) चंडीगढ़ से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर सुबह 8:30 बजे लखनऊ पहुंचती है।विमान कम्पनी ने यात्रियों को टिकट की रकम रिफंड कर दी है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.