इनकम टैक्स आफिस में IRS गौरव गर्ग के साथ मारपीट पर आखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा है कि,भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था,अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है।
UTTAR PRADESH
2:24 PM, May 29, 2025
Share:


आयकर भवन लखनऊ स्रोत इटरनेट
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। अखिलेश यादव ने कहा है कि,भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था,अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि, एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके तार कहा और किससे जुडे है।
लखनऊ स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में इनकम टैक्स के असिटेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को दफ्तर के कमरे में बंद कर मारा है। इसके गौरव गर्ग ने हजरतगंज कोतवाली में असिस्टेंट कर्मिश्नर पर एफआईआर दर्ज करवाई है। लखनऊ में महिला पुलिस अधिकारी IPS रवीना त्यागी के पति हैं IRS गौरव गर्ग।बृहस्पतिवार की शाम को लगभग चार बजे की यह घटना बतायी जा रही है। इस घटना के बाद गौरव गर्ग ने हजरतगंज पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।