नशे की हालत में बुजुर्ग ने लगाई फांसी,लखनऊ के बंथरा इलाके की घटना
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में नशे में हालत बुजुर्ग के द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, नशे की हालत बुजुर्ग ने फंदे से लटक कर जान दे दी। जिसको लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा बनी हुई है। सुसाइड करने के मामले लगातार क्षेत्र में बढते ही जा रहे है। जिसको लेकर डर का माहौल हो गया है।
lucknow
2:51 PM, Jan 3, 2026
Share:


sketch by- google
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में नशे में हालत बुजुर्ग के द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, नशे की हालत बुजुर्ग ने फंदे से लटक कर जान दे दी। जिसको लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा बनी हुई है। सुसाइड करने के मामले लगातार क्षेत्र में बढते ही जा रहे है। जिसको लेकर डर का माहौल हो गया है।
बेटे के द्वारा दी गई जानकारी
मृतक की पहचान 46 वर्षीय बाल गोविंद बंथरा स्थित खसरवारा के रहने वाले के रूप में हुई है बुजुर्ग के बेटे लव कुश ने बताया कि, गांव में उनके दो मकान है जिनमें एक में पिता दूसरे में वह अपनी मां फूलमती,पत्नी के साथ रहते हैं। वह शुक्रवार रात 9:30 बजे अपने पिता को घर खाना देने गया तो पिता नशे में थे उसके बाद वह खाना देने के बाद घर वापस चला आया एवं पिता ने दरवाजा बंद कर लिया।शनिवार सुबह पिता को जगाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था कई बार दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में पहुंचा तो पाया कि, उनके पिता पंखे एवं मफलर के सहारे लटक रहे थे।
पुलिस मौके पर मौजूद
घटना को लेकर बेटे ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा,उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बुजुर्ग के बेटे के बयान के आधार पर पुलिस को यही मालूम हुआ है कि,बुजुर्ग ने नशे की हालत में होकर सुसाइड किया है। लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

