लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने किया सुसाइड
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि,पत्नी ने अपने पति से लडाई किया उसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। जिसके बाद पति अपनी पत्नी के मायके जाने को लेकर बहुत ही ज्यादा दुखी हो गया। फिर पति यह सब बर्दाश्त नही कर पाया और उसके फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
lcuknow
4:39 PM, Dec 24, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि,पत्नी ने अपने पति से लडाई किया उसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। जिसके बाद पति अपनी पत्नी के मायके जाने को लेकर बहुत ही ज्यादा दुखी हो गया। फिर पति यह सब बर्दाश्त नही कर पाया और उसके फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
साडी के सहारे पंखे से लगाई फंसी
मृतक की पहचान 20 वर्षीय सुमित रावत चिनहट स्थित निजामपुर मल्हौर का रहने वाले के रूप में सामने आयी है। सूत्रो के अनुसार, मंगलवार दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी कोमल अपने मायके बाज नगर काकोरी चली गई।वही दूसरी ओर सुमित नाराज होकर अपने कमरे में चला गया। फिर उसने अकेले कमरे में साड़ी के सहारे पंखे में फांसी लगा ली। जिसके बाद वह सबको छोडकर दुनिया से चला गया।
परिवार में दो भाइयो की मौत को लेकर हडकंप
परिजनो ने बताया कि, वह सब मिलकर घर वाले बाहर बैठे आग ताप रहे थे। इसी दौरान छोटी बहन शिवांगी जब उसे खाना — खाने के लिए बुलाने गई। तो भाई को साड़ी से पंखे के सहारे लटकता पाया। जिसके बाद बहन ने परिजनो को चिल्लाते हुए बुलाया। जिसके बाद पूरे परिवार के सदस्य भी आ गए। तब परिजनो ने फौरन उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पर डाक्टरो ने उसके मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन वही पर रोना— चिल्लाना चालू कर दिया। परिजनो से मालूम हुआ है कि, बड़े भाई सुभाष की 2 साल पहले पानी में डूब कर मौत हो गई थी। घर में दो भाइयों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

