लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी,डीएम के आदेश का उल्लंघन
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है। जिला अधिकारी लखनऊ द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के बावजूद, मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के कई नामी-गिरामी प्राइवेट व सरकारी स्कूल प्रशासन के आदेशों को मानने से साफ इनकार कर रहे हैं।
lucknow
2:53 PM, Dec 26, 2025
Share:


लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है। जिला अधिकारी लखनऊ द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के बावजूद, मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के कई नामी-गिरामी प्राइवेट व सरकारी स्कूल प्रशासन के आदेशों को मानने से साफ इनकार कर रहे हैं।
आदेश की खुली अनदेखी
बताया जा रहा है कि, जिला अधिकारी ने भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने या समय परिवर्तन के सख्त आदेश दिए थे। लेकिन मलिहाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थित कई निजी स्कूलों ने इन आदेशों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। वहीं मलिहाबाद के कई स्कूल सुबह अपने पुराने समय पर ही खुले पाए गए। कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने को मजबूर दिखे।
अभिभावकों में भारी रोष
अभिभावकों का आरोप है कि, स्कूल मैनेजमेंट भारी जुर्माना, अनुपस्थिति लगाने या सिलेबस छूटने का डर दिखाकर बच्चों को बुला रहा है। अभिभावकों का कहना है कि, "जब प्रशासन ने छुट्टी घोषित की है, तो स्कूल अपनी मनमानी क्यों कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मलिहाबाद क्षेत्र के इन बागी स्कूलों की सूची जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। जांच के बाद इन स्कूलों पर भारी जुर्माना लगाने और उनकी मान्यता रद्द करने तक की कठोर कार्यवाही की जा सकती है।

