Ayodhya:अयोध्या मे बनेगा बस टर्मिनल
अयोध्या मे नया बस टर्मिनल बनने जा रहा है।
Ayodhya
11:27 AM, Apr 29, 2025
Share:


बस टर्मिनल ( अयोध्या बस स्टैड की फोटो)
उत्तर प्रदेश/अयोध्या प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को जो विकास का केंद्र बनाने का बीड़ा उठाया है। वो उसे पूरा करने का काम रही। गौरतलब है कि अयोध्या मे योगी सरकार एयरपोर्ट की तर्ज पर अब नया बस टर्मिनल बनाने जा रही है। ये टर्मिनल लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
अयोध्या धाम बस स्टॉप के बगल बनेगा टर्मिनल
गौरतलब है कि अयोध्या बस स्टॉप के बगल इस टर्मिनल को बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। जिससे को भी खासा राहत मिलेगी।