समाजवादी संत स्मृति शेष बाबू भगवती सिंह के स्मृति में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में समाजवादी संत स्मृति शेष बाबू भगवती सिंह के स्मृति में ग्राम भरिगहना में बाबू भगवती सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह राठौड़ एवं महामंत्री श्री देवी बख्श सिंह एडवोकेट जी ने शिविर का शुभारंभ कर बाबू जी के योगदान पर विस्तार से चर्चा की ।
lucknow
12:36 PM, Dec 28, 2025
Share:


समाजवादी संत स्मृति शेष बाबू भगवती सिंह के स्मृति में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में समाजवादी संत स्मृति शेष बाबू भगवती सिंह के स्मृति में ग्राम भरिगहना में बाबू भगवती सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह राठौड़ एवं महामंत्री श्री देवी बख्श सिंह एडवोकेट जी ने शिविर का शुभारंभ कर बाबू जी के योगदान पर विस्तार से चर्चा की ।
संयोजक कवि योगेश चौहान ने देशी औषधियों पर की चर्चा
इस कार्यक्रम में संयोजक कवि योगेश चौहान ने देशी औषधियों पर चर्चा करते हुए आयुर्वेद की विशेषताओं का विस्तार किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री मोती सिंह कवित्री संध्या त्रिपाठी पूर्व प्रधान समाज सेवी श्री हर्ष रावत जी ने अतुलनीय सहयोग किया।क्षेत्र के सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए तथा अधिक से अधिक आयुर्वेदिक औषधियों को प्रयोग में लाने का संकल्प लिया।
चिकित्सकों एवं अन्य कर्मयोगियों को सम्मानित किया
बताया जा रहा है कि, इस अवसर पर चिकित्सकों एवं अन्य कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया तथा अन्त में श्री देवी बख्श सिंह ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को साम 5 बजे स्थगित किया गया। इस कार्यक्रम को अच्छी तरह से सफल किया गया।

