Baliya:अफ़ज़ाल अन्सारी बोले नेहा सिंह राठौर के खिलाफ़ डराने के लिए FIR किया गया
अफजाल अंसारी ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुए एफआईआर को लेकर सरकार पर तंज कसा
Baliya
8:11 AM, May 1, 2025
Share:


अफ़ज़ाल अन्सारी ने नेहा सिंह राठौर का किया समर्थन( मीडिया से बातचीत करते अफ़ज़ाल अन्सारी)
उत्तर प्रदेश/बलिया गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुए एफआईआर को लेकर सरकार पर तंज कसा।उन्होने कहा कि पहलगाम और पुलवामा हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए सरकार से सवाल पूछ रही थी। लेकिन उल्टा उन्हे डराने धमकाने के उनपर गंभीर धाराओ मे एफआईआर दर्ज की गई है।
अपनी नाकामी छिपाने और विफलता के लिए एफआईआर दर्ज
अफजाल अंसारी ने कहा कि नेहा राठौर पर एफआईआर दर्ज करवा कर सरकार अपनी नाकामी और विफ़लता की खीस निकालने रही है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। जनता सब देख रही कि सरकार ज़बाब देने में विफ़ल हैं तो कार्यवाही कर रही हैं। अफजाल अंसारी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में सरकार से सवाल पूछने का हक दिया है।
नेहा पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। नेहा पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप है.।उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। नेहा ने पोस्ट में वीडियो भी एम्बेड किया। लेकिन अब वे मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं।