अभ्युदय संस्थान द्वारा हाथी बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन
अभ्युदय संस्थान इस भंडारे के लिए महंत श्री राम चन्द्र जी महाराज (हाथी बाबा मंदिर)
LUCKNOW
1:47 PM, May 13, 2025
Share:


जेठ के पहले बडे मंगल पर सम्मानित बच्चे सौ0 अभ्युदय संस्थान द्वारा
लखनऊ/ अभ्युदय संस्थान द्वारा लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा मंदिर पर जेठ के पहले बड़े मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में हजारों भक्तों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल और बूंदी वितरित की गई। भंडारे में 3 हजार लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
आयोजक समिति की भूमिका
इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य, जिनमें राहुल मिश्रा संरक्षक, डॉ नीरज शुक्ला अध्यक्ष, एडवोकेट मनोज मिश्रा महामंत्री, डॉक्टर अमरीश वाजपेई कोषाध्यक्ष, सचिव विकास सिंह और हर्षित मिश्रा सदस्य जॉनशन, मयंक अग्रवाल,रजनीश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
व्यवस्थाएं
भंडारा स्थल पर भक्तों के लिए बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, कूलर और पंखे भी लगाए गए थे ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीने के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई थी।
19 वर्षों से आयोजित हो रहा है भंडारा
यह भंडारा पिछले 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और भक्ति की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया है।अभ्युदय संस्थान इस भंडारे के लिए महंत श्री राम चन्द्र जी महाराज (हाथी बाबा मंदिर), श्री हरिहर प्लाई एंड हार्डवेयर एवं राघव सिक्योरिटीज़ का आभार प्रकट करता है।