नशेबाजी में बडे ने छोटे भाई की कर दी हत्या,लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में हुई वारदात,केस दर्ज
नशे के चक्कर में खून के रिश्ते भी बेमानी साबित हो रहे है। सोमवार की सुबह लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट के बीच एक ने दूसरे की हत्या कर दिया।
UTTAR PRADESJ
11:22 AM, Jun 2, 2025
Share:


इसी घर में हुई हत्या की वारदात सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। नशे के चक्कर में खून के रिश्ते भी बेमानी साबित हो रहे है। सोमवार की सुबह लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट के बीच एक ने दूसरे की हत्या कर दिया।घटना के दौरान उनकी मां छत पर काम कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम ने बताया कि मृतक रवि मिश्रा है। पुलिस की जांच पडताल जारी है।
अमित और रवि मिश्रा आपस में झगड रहे थे
छुटिटयों के अपने मायके आयी नेहा का कहना है कि,सोमवार की सुबह जब झगडा हो रहा था तब वह छत के उपर सो रही थी। नीचे उसके दो भाई रवि और अमित आपस में झगड रहे थे। उपर से देखा तो दोनो एक दूसरे का सिर दीवार से टकरा रहे है। वह भागकर नीचे आयी तो नीचे फर्श पर रवि खून से लथपथ पडा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।
तीन भाइयों में सबसे छोटा और मां का दुलारा था रवि
पिता राम लखन और मां निर्मला देवी के तीन बेटों अमित,राहुल और सबसे छोटा रवि मां का बेहद दुलारा था। बीच वाला राहुल डंडहिया स्थित एक ज्वैलरी दुकान पर काम करता था। इसलिए काम के सिलसिले में वह अक्सर दुकान के पीछे बने कमरे में रुक जाता था।जबकि अमित मडियांव में कपडे की दुकान चलाता था। वह दुकान से वापस लौटा था। यहां पर अमित और रवि दोनो ने शराब पी रखी थी जिसके बाद दोनो के बीच झगडा हुआ। पिता राम लखन विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाराबंकी गए है।