एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रो के लिए बड़ी खबर,..जारी हो गा रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। क्योंकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 7 मई 2025 को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है।
mp
7:13 AM, May 5, 2025
Share:


एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे(social image)
MP Board 10th, 12th Result 2025:उत्तर प्रदेश/ एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। क्योंकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 7 मई 2025 को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है।
कैसे चेक करेगे रिजल्ट?
अगर रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो दो वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाना होगा. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में अगर रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो दो वेबसाइट- mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाना होगा।
16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस साल एमपी में 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच किया गया था।
पिछले बार के आकड़े
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत जबकि 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी। ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे, जब पास प्रतिशत क्रमशः 55.10% और 55.28% रहा था।
25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा
सरकार बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। दरअसल राज्य सरकार पिछले साल 2023-24 में 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर से पास होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 25 हजार रूपये की राशि देगी।