Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/bloody sangh on liquor contracts in shivpuri village of bakshi s pond the head of sariya two torn 20250610 416

बख्शी का तालाब के शिवपुरी गांव में शराब के ठेके पर खूनी संघर्श,चली सरिया दो के सिर फटे

रिंकू और कल्लू का आरोप है कि सभी ने मिल उन दोनो को पीटा और फिर लोहे के रांड से सिर पर वार कर लहूलुहान कर फरार हो गए।

UTTAR PRADESH

11:26 AM, Jun 10, 2025

Share:

बख्शी का तालाब के शिवपुरी गांव में शराब के ठेके पर खूनी संघर्श,चली सरिया दो के सिर फटे
logo

लोहे की राड से हुए हमले में घायल रिंकू और कल्लू सौ0 REx भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

बख्शी का तालाब।शराब पीकर छोटी छोटी बात झगडा फिर बात बढने पर खूनी संघर्श में पिता और पुत्र का सिर फट गया।पीडितों ने 112 पर पुलिस कंट्रोल रुम को फोन किया पुलिस आयी और पीडितों को थाने जाने की बात कहकर वापस लौट गयी। तब खून से लथपथ पिता पुत्र थाने पहुंची तो पुलिस ने उनको राम सागर मिश्र हॉस्प्टिल भेजकर प्राथमिक इलाज करवा दिया।अब घटना को 12 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुलिस टीम जांच करने तक नही पहुची। जब दोबारा पीडित पक्ष थाने मंगलवार की सुबह पहुचे तो गम्भीर हालत को देखते हुए सीटी स्कैन करवाने के लिए भेज दिया गया।

जुआ में पैसा जीतने पर मांगे जा रहे थे शराब के पैसे

शिवपुरी गांव के रहने वाले रिंकू का आरोप है कि उसका बकाया सूरज पर था इसलिए उसने सूरज से अपना बकाया मांगा।लेकिन सूरज उसके पिता को गालियां देने लगा। जिसका कल्लू ने विरोध किया तो सूरज ने कल्लू को धक्का दे दिया। जिससे कल्लू गिरकर घायल हो गया। इसके बाद पिता की घायल हालत को देखकर रिंकू ने सूरज को पकड लिया। दोनो में मारपीट हुई। इसी बीच सूरज के परिवार वाले आ गए। रिंकू और कल्लू का आरोप है कि सभी ने मिल उन दोनो को पीटा और फिर लोहे के रांड से सिर पर वार कर लहूलुहान कर फरार हो गए।

जुएं में मिले रुपए छीनने का किया विरोध हुई मारपीट

सूरज पक्ष का आरोप है कि जुएं में जीते हुए रुपए शराब के ठेके के पास रिकूं और कल्लू ने उससे ​छीनने का प्रयास किया। इसके बाद दोनो से मारपीट हुई। पहले दोनो ने मिलकर सूरज को पीटा इसके बाद जब सूरज के परिवार से काफी लोग जमा हो गए। तब वह सभी रिकू और कल्लू पर भारी पड गए।

दोनो तरफ से मिली शिकायतों पर पुलिस कर रही जांच

प्रभारी निरीक्षक बख्शी का तालाब संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की तरफ से शिकायतें मिली है। पुलिस घायल रिंकू और उसके पिता कल्लू को सिटी स्कैन करवाने के लिए भेजा है। दूसरा आरोपी पुलिस हिरासत में है।पुलिस दोनो पक्षों की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.