Body Found :दो दिन से लापता ट्रक चालक का मंगलवार को मिला शव,भाई ने लगाया लूट के बाद हत्या का आरोप
लापता ट्रक चाल का शव बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी की बाउन्ड्री वाल के पास पडा पाया गया।
LUCKNOW
10:30 AM, Apr 24, 2025
Share:


लापता ट्रक चालक (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मोहनलालगंज मे लापता ट्रक चाल का शव बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी की बाउन्ड्री वाल के पास पडा पाया गया। शव होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। किसी तरह से मृतक के बड़े भाई से पुलिस ने संपर्क किया। लाश के पास से पुलिस कुछ भी बरामद नही हुआ।
हत्या कर लूटा गया
घटना को लेकर मृतक के भाई का आरोप है कि चालक का मोबाइल फोन व सत्तर हजार रूपए गायब है। चालक के सर व नाक पर चोट के निशान है। भाई का आरोप है कि पहले आरोपियो ने उनके भाई की हत्या की फिर उसे लूट लिया। हालाकि,पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।
धनबाद से मोहनलालगंज सिमेन्ट लेने आया था
पूछताछ मे पता चला कि ट्रक चालक एहसास अंसारी मंगलवार को झारखंड के धनबाद से मोहनलालगंज मे स्थित यूपीएएल फैक्टरी मे सीमेंट लेने आये थे। लेकिन लेकिन वापस नही लौटे।