मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रेमी जोडे का शव
मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बिलारी.चंदौसी रेलवे लाइन पर स्थित कुआं खेड़ा हाल्ट के पास युवक और युवती के ट्रेन से कटे शव मिलने से हडकंप मचां। सूत्रो के अनुसार, दोनो की पहचान भोला उर्फ सुशांत 19 और युवती आशी ;17 सैफपुर जगना गांव के निवासी के रूप में की गई हैं।
UTTAR PRADESH
8:19 AM, Jun 19, 2025
Share:


मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला युवती और युवक का शव , REx भारत।
उत्तर प्रदेश/मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बिलारी चंदौसी रेलवे लाइन पर स्थित कुआं खेड़ा हाल्ट के पास युवक और युवती के ट्रेन से कटे शव मिलने से हडकंप मचा । सूत्रो के अनुसार, दोनो की पहचान भोला उर्फ सुशांत ( 19 )और युवती आशी (17) सैफपुर जगना गांव के निवासी के रूप में की गई हैं। बता दे कि, भोला गांव में रहकर खेती करने के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था। आशी ने हाल ही में इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह घर पर ही परचून की दुकान चलाती थी। बताया जा रहा है कि , बुधवार रात करीब 11 बजे आशी शौचालय जाने के बात कहकर घर के पिछले दरवाजे से निकल गई थी।परिजनों को रात में उसकी भनक नहीं लगी। करीब साढ़े तीन बजे जलगांव चौकी पुलिस ने गांव के प्रधान नवल मीणा को दोनों शवों की जानकारी दी। इसके बाद सूचना कोटेदार जसवंत और फिर मृतकों के परिजनों तक पहुंची। सुबह करीब साढ़े चार बजे दोनों परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने बताया कि, सुबह छह बजे दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है। दोनों के घरों की आपसी दूरी महज सौ मीटर है। ग्रामीणों में चर्चा है कि, दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध थे। इसके अलावा, परिजनों ने इस बात से इनकार किया है।दोनों के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। आशी के पिता मित्र पाल राजगिरी करते हैं और भाई अभिषेक एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। भोला के परिवार में पिता राजपाल सिंह, माता विजयवती और तीन भाई.बहन हैं।बड़ा भाई संजीव फौज में हैं। दूसरा भाई धीरज मुरादाबाद में काम करता है और तीसरा भाई सेटी उर्फ नवनीत गांव में खेती करता है। बहन शिवानी (24) अभी अविवाहित है। बता दे कि,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।