लखनऊ के बीकेटी में चले बम,दहशत में महिला हॉस्पिटल में भर्ती,पुलिस का घटना से इनकार
सुतली बम फेंके जाने से दहशत में महिला
UTTAR PRADESH
4:19 AM, May 2, 2025
Share:


बमबाजी में फटा हुआ बम सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी थाना के अस्ति गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद के बीच मारपीट हुई । पीड़ित का आरोप है कि रात लगभग साढ़े 9 बजे आरोपियों ने उसके घर पर बम चलाए । बमबाजी की दहशत में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जबकि प्रभारी नरीक्षक संजयकमार सिंह ने बताया है कि, पुलिस जांच कर रही है। मामूली मारपीट की घटना है ।
पैसे को लेकर हुआ विवाद,बमबाजी तक पहुंचा
पीड़ित सूफियान ने बताया कि बुधवार की शाम 5:00 बजे गांव के नदीम ने रास्ते में रोक करके रुपए मांगे । रुपए न देने पर गाली गलौज करने लगा और अपने साथी कृष्णा ,अंकित के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दिया। मारपीट का ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। इसके कुछ ग्रामीण इकट्ठा हुए तो उन्होंने मामला शांत करवाया।
रात में आरोपियों ने सूफियान के घर फेंके बम,पुलिस कर रही इनकार
मारपीट के बाद भी आरोपी अभी शांत नहीं हुए रात लगभग साढ़े 9 बजे उन्होंने सूफियान के घर पर बम बरसाए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि चार पांच फेंके गए और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस घटना को लेकर के जांच कर रही है। शिकायत मिली है लेकिन साधारण मारपीट है बमबाजी अफवाह है ।