फोनकर बुलाया फिर 10—12 युवकों ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर लहूलुहान किया
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में कुछ शरारती लोगों ने एक युवक को दौडा दौडाकर पीटा। सडक पर हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन पुलिस है कि कार्यवाही की बजाय खामोश है
UTTAR PRADESH
12:26 PM, May 28, 2025
Share:


पीडित की पिटाई करते आरोपी युवक सौ0 पीडित के मोबाइल फोन से
उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में कुछ शरारती लोगों ने एक युवक को दौडा दौडाकर पीटा। सडक पर हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन पुलिस है कि कार्यवाही की बजाय खामोश है। पीडित सतीश का आरोप है कि सर पर लोहे की रॉड से जोरदार हमला किया इसके अलावा पेट,गर्दन,सीने पर भी घाव पाए गए है।
गीता वस्त्रालय के सामने हुई घटना
खरगापुर में गीता वस्त्रालय के सामने यह मंगलवार को हुई है। पीडित नगर चौगवा बहादुरगंज निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उसको फोन करके बुलाया गया था। उसका आरोप है कि तन्मय सिंह,ऋषभ कश्यप, नैमिस ठाकुर, हिमांशु एंव अन्य 10 अज्ञात लोगो ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन युवक के साथ मारपीट के दौरान ग्रमीणो की भीड इकट्ठा हो गई और आरोपी पीडित को अर्धमृत हालत में छोडकर फरार हो गए।
जानकीपुरम पुलिस ने कार्यवाही का आस्वासन देकर टरकाया
पीडित संतोष का आरोप है कि उसने जानकीपुरम थाने पर शिकायत किया तो पुलिस ने वहां पर कार्यवाही का आस्वासन देकर उसकी शिकायत ले लिया लेकिन अबतक कार्यवाही नही किया। जबकि बुधवार को उसने डीसीपी कार्यालय पर फिर से शिकायत किया है।