Campaign:यूपी मे ई-रिक्शा और ऑटो चालका के खिलाफ चलाया गया अभियान,सीज किए गए दर्जनो ई रिक्शा ऑटो
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सीएम योगी के निर्देश पर यूपी मे ई-रिक्शा और ऑटो चालका के खिलाफ लगातार अभियान शुरू चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नियम विरुद्ध चल
लखनऊ
12:00 AM, Apr 10, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ सीएम योगी के निर्देश पर यूपी मे ई-रिक्शा और ऑटो चालका के खिलाफ लगातार अभियान शुरू चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नियम विरुद्ध चल रहे ई रिक्शा ऑटो चालकों पर कार्यवाई की गई। हजरतगंज चौराहे पर भी एडीसीपी मध्य एसीपी हजरतगंज व इंस्पेक्टर हजरतगंज ने भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाया और दर्जनों ऑटो व ई रिक्शा चालको का चालान काटा।
चालको को दी गई हिदायत यातायात नियमो का पालन न करने पर कार्यवाई
पुलिस के द्वारा चालको को सख्त हिदायत दी गई है। कि अगर यातायात नियमो को वो पालन नही करते तो उन पर कार्यवाई भी की जाएगी। साथ अगर बिना नम्बर, बिना रूट संख्या से ज्यादा सवारी ऑटो व रिक्शो अगर बैठ मिले तो चालाको का चालान काट जाएगा। सभी ई रिक्शा ऑटो चालकों को अपना सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। किसी ड्राइवर का आपराधिक इतिहास है तो वो पुलिस को जानकारी दे। बिना प्रपत्रों के वाहन चलाने पर करवाई हागी।