Chahat Pandey:आखिर क्यो चाहत पांडे के घर मे पुलिस ने की कुर्की?
मशहूर अदाकारा चाहत पांडे के घर पर देर शाम पुलिस की टीम पहुंची।
up,MUMBAI
11:00 AM, Apr 27, 2025
Share:


चाहत पांडे के घर मे पुलिस ने की कुर्की (इंस्टाग्राम की फोटो)
उत्तर प्रदेश/मुंबई मशहूर अदाकारा चाहत पांडे के घर पर देर शाम पुलिस की टीम पहुंची। टीम ने चाहत पांडे की मां की घरेलू सामग्री को कुर्क कर लिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लोन न चुकाने पर न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला?
चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस कराया था। लेकिन उन्होंने किस्तें जमा नहीं कीं। इस वजह से, फाइनेंस कंपनी ने दमोह जिला कोर्ट में मामला दर्ज किया। कोर्ट ने भावना पांडे की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। यह मामला इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि पहले भावना पांडे ने कंपनी के नोटिस पर धमकी दी थी कि अगर कोई नोटिस लेकर आता है, तो
उन्हें केस में फंसा देंगी।