चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दस किमी दूरी में प्रतिबंधित हो सकती है लेजर लाइट और पतंगबाजी
खनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान संचालन सुचारु रुप से करने के लिए सोमवार को टर्मिनल—2 के सभागार में मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की ने हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। विमान संचालन सम्बंधित सेवाओं से जुडे मुददों को हल करने करने के उददेश्य से की गई इस बैठक में लखनऊ एयरपोर्ट, एटीसी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, यूपी राज्य वन विभाग, नगर-निगम के अधिकारी शामिल हुए है।
UTTAR PRADESH
2:31 PM, Jun 23, 2025
Share:


चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट टर्मिनल—2 के सभागार में बैठक करती मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब सौ0 प्रशासन लखनऊ
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान संचालन सुचारु रुप से करने के लिए सोमवार को टर्मिनल—2 के सभागार में मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की ने हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। विमान संचालन सम्बंधित सेवाओं से जुडे मुददों को हल करने करने के उददेश्य से की गई इस बैठक में लखनऊ एयरपोर्ट, एटीसी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, यूपी राज्य वन विभाग, नगर-निगम के अधिकारी शामिल हुए है।
एयरपोर्ट के आसपास से इन गतिविधियों पर रोक,हटेंगी मीट की दुकानें
एयरपोर्ट के चारों ओर अवैध निर्माण, अवैध मांस की दुकानें, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़ों,इमारतों,एयरपोर्ट के आसपास पानी का ठहराव, उस कचरे का निस्तारण जिसकी वजह से वन्य जीव हवाई अडडे के तरफ आकर्शित होते है,जैसे मुददों पर चर्चा की गई। एयरपोर्ट की टीम ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये बताया कि एयरपोर्ट के निकट 04-05 मीट की दुकाने चिन्हित की गई है, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से हटाने की जरुरत है। इसके साथ आवारा कुत्तों को पकडकर वहां से हटाया जाए। हवाई पटटी के सम्पर्क मार्ग के बीच बिल्डिंग पर टावर,सीढियों से उडान में बाधा होती है।
एयरपोर्ट से दस किमी की दूरी में लेजर लाइट और पतंगबाजी प्रतिबंधित करने की मांग
एयरपोर्ट अधिकारियेां ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर के 10 किलो मीटर के रेडियस में लेज़र लाइट एवं पंतग उड़ाने पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ से मांग की गई थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नही हो सका है। इसे जल्द लागू करवाया जाए। इसके साथ ही बिजनौर नाले की सफाई की मांग उठाई गई। दोनो विषयों पर मंडलायुक्त ने पुलिस और नगर निगम को निर्देशित किया है।