पजांब में सीआईए व पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
फिरोजपुर में एक बडी खबर सामने आई है। जहां पर सीआईए व पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियो के पास से चार किलो 916 ग्राम हेरोइन बरामद की।
UTTAR PRADESH
12:15 PM, Jun 23, 2025
Share:


CIA व पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार स्केच , सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/ पंजाब। फिरोजपुर से एक बडी खबर सामने आई है। जहां पर सीआईए व पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियो के पास से चार किलो 916 ग्राम हेरोइन बरामद किया । इसके अलावा,एसएससी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि,आरोपी निर्मल सिंह उर्फ सोनू वासी निहंगा वाले झुग्गे हेरोइन बेचने का धंधा करता है। आरोपी बाइक पर सवार होकर किसी को हेरोइन की सप्लाई देने जा रहा था।
चार किलो 516 ग्राम हेरोइन व एक मोबाइल बरामद
सूत्रो के अनुसार,पुलिस ने नाकाबंदी करके निर्मल सिंह को अपनी हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस की जांच में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चार किलो 516 ग्राम हेरोइन व एक मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा,सीआईए स्टाफ की टीम ने गुरजीत सिंह वासी खानेके को गिरफ्तार कर उसके पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया।