CM Yogi:बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला,बोला दंगाइयों को शांति दूत बताती है…
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सीएम योगी बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हो रहे दंगे पर ममता सरकार को घेरा। सीएम ने कहा कि सभी लोग देख रहे है कि,बंगाल कैसे जल रहा है? लेक
लखनऊ
12:00 AM, Apr 15, 2025
Share:


NULL
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सीएम योगी बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हो रहे दंगे पर ममता सरकार को घेरा। सीएम ने कहा कि सभी लोग देख रहे है कि,बंगाल कैसे जल रहा है? लेकिन वहां की मुख्यमंत्री चुप है। वो दंगाइयों को शांति दूत कहती है। लेकिन उन्हे ये पता नही शायद की लातो के भूत बातो से कहा मानने वाले।
सैक्यूलरिजम पर मुर्शिदाबाद मे दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट है
सीएम ने कहा कि ममता सरकार सैक्यूलरिजम के नाम पर दंगाइयों को दंगा करने की खुली छूट दे रखी है। जिस कारण पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। लेकिन वहां की सरकार मौन है। उन्होने कहा कि इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।