कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ने कहा इस्लाम ये सिखाता है कि देश के लिए मर मिट जाना इससे बड़ी कोई कुर्बानी नहीं है
वडोदरा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ने कुछ ऐसा कहा जिससे सब उनकी तारीफ कर रहे है। कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ने कहा कि, इस्लाम ये सिखाता है कि देश के लिए मर मिट जाना इससे बड़ी कोई कुर्बानी नहीं है। मेरी फेमिली में दादा, पिता ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और अब बहन देश की सेवा कर रही है।
Vadodara
11:20 AM, May 8, 2025
Share:


कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ऑपरेशन( सौ0 R Express) सिंदूर(
उत्तर प्रदेश/वडोदरा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ने कुछ ऐसा कहा जिससे सब उनकी तारीफ कर रहे है। कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई ने कहा कि, इस्लाम ये सिखाता है कि देश के लिए मर मिट जाना इससे बड़ी कोई कुर्बानी नहीं है। मेरी फेमिली में दादा, पिता ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और अब बहन देश की सेवा कर रही है।
फैमली से प्रेस कॉफ्रेस होगी इसकी उम्मीद नही थी
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने कहा कि आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होने कहा कि आज उनकी बहन ने जो मैसेज पाकिस्तान को दिया है। उसकी सख्त जरूरत थी। जब से पहलगाम हमला हुआ तब से उनका खून खौल रहा था कि कब इनका बदला मिलेगा। लेकिन ऐसा बदला मिलेगा और हमारी फैमली से प्रेस कॉफ्रेस होगी इसकी उम्मीद नही थी।