कांग्रेस नेता के भतीजे शिवम पांडेय की भीषण सडक हादसे में दर्दनाक मौत
गोरखपुर एवं मुल रूप से बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव निवासी होटल शिवाय के मालिक और गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरदेंदु पांडेय का भतीजा निवासी शिवम पांडेय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बता दे कि,वो अपने परिवार के साथ नौनीतार घूमने जा रहे थे। इसी बिच शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाइवे किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई।
UTTAR PRADESH
9:09 AM, Jun 9, 2025
Share:


स्केच सौ0 इंटरनेट
यूपी/गोरखपुर एवं मुल रूप से बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव निवासी होटल शिवाय के मालिक और गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरदेंदु पांडेय का भतीजा निवासी शिवम पांडेय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बता दे कि,वो अपने परिवार के साथ नौनीतार घूमने जा रहे थे। इसी बिच शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाइवे किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई। कार में सवार अंगर और सिद्ध द्विवेदी भी सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। इसके अलावा,कार में सवार गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी डॉ नीरज द्विवेदी की पत्नी श्वेता द्विवेदी व मलांव निवासी शिवम पाण्डेय व उनके दो वर्षीय बेटे माधवन की मृत्यु हो गई। कार में सवार अंगद यादव, शिवम की पत्नी शालिनी पाण्डेय व भांजी सिद्ध द्विवेदी घायल हो गए।दुखद हादसे में डॉक्टर नीरज बाल बाल बच गए। दर्दनाक घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके ये फरार हो गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।पुलिस ने कहा कि दुखद हादसे के आरोपी की तालाश जारी है।