सुल्तानपुर के ठेकेदार की लखनऊ में गला रेतकर हत्या,पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
लखनऊ के गुडम्बा इलाके में मंगलवार की सुबह एक ठेकेदार का शव उसके मकान के अन्दर पाया गया। गुडम्बा के अर्जुन एनक्लेव में स्थित मकान में हत्यारे ने उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक 45 वर्षीय उमा शंकर सिहं है जो कि मूलरुप से सुल्लतानपुर का रहने वाला है।
UTTAR PRADESH
1:50 PM, Jun 24, 2025
Share:


ठेकेदार उमाशंकर सिंह के कमरे में से साक्ष्य इकटठा करती फारेसिक टीम सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के गुडम्बा इलाके में मंगलवार की सुबह एक ठेकेदार का शव उसके मकान के अन्दर पाया गया। गुडम्बा के अर्जुन एनक्लेव में स्थित मकान में हत्यारे ने उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक 45 वर्षीय उमा शंकर सिहं है जो कि मूलरुप से सुल्लतानपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना पर गुडम्बा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ठेकेदार के घर आने जाने वालों के सीसीटीवी फुूटेज को पुलिस ने इकटठा करना शुरु कर दिया।
किराए के मकान में रहता था उमा शंकर, मालिक ने दी सूचना
गुडम्बा स्थित अर्जुन एन्क्लेव में स्थित एक मकान में उमा शंकर सिंह किराए पर रहता था। उसके मलिक ने बताया कि,वो अपनी पत्नी के साथ घर के पीछे की ओर रहते है। उमाशंकर सिंह दो माह पहले उनके मकान में रहने के लिए आए थे। पांच दिन पहले उनके बच्चे का जन्मदिन था जिसमें शामिल होने के लिए वह गए। काम के सिलसिले में उमाशंकर सिंह अक्सर बाहर रहते है। लेकिन मंगलवार को उनको जब सूचना मिली कि एक शव पडा है तो उन्होने जाकर देखा तो पता चला वह उमाशंकर सिंह का है।