बीकेटी के चंदनापुर गांव में अंतिम संस्कार स्थल में हो रहा भ्रष्टाचार
बख्शी का तालाब के चंदनापुर गांव मे अंमित संस्कार की जमीन पर भष्टाचार तेजी से पनप रहा है। आरोप है कि गांव मे अंमित संस्कार स्थल की जमीन पर जो बाउंड्री वॉल तैयार किया जा रहा है। उसमे घटिया किस्म का मटेरियल यूज किया जा रहा है। जिसकी भनक पड़ते ही अधिकारियो ने निर्माण कार्य तत्काल रोकने का निर्देश दिया।
LUCKNOW
1:25 PM, May 7, 2025
Share:


चंदनापुर गांव में अंत्येष्टि स्थल में भ्रष्टाचार (सौ0R Express)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के चंदनापुर गांव मे अंमित संस्कार की जमीन पर भष्टाचार तेजी से पनप रहा है। आरोप है कि गांव मे अंमित संस्कार स्थल की जमीन पर जो बाउंड्री वॉल तैयार किया जा रहा है। उसमे घटिया किस्म का मटेरियल यूज किया जा रहा है। जिसकी भनक पड़ते ही अधिकारियो ने निर्माण कार्य तत्काल रोकने का निर्देश दिया।
अगर हो गई निष्पक्ष जांच तो खुल जाएगा भ्रष्टाचार का राज
वही मामले मे बीडीओ बीकेटी ने दो सदस्य टीम जांच के लिए गठित की है। जो इस भष्टाचार की जांच करेगी। इसमे गांव के प्रधान और सचिव का नाम भी सामने आ रहा है। गांव के लोग भी इस मामले मे उच्च स्तरीय जांच की मांग है।