कोविड के बढते मामलो के बाद भी झांसी में शुरू नहीं हो पाई कोरोना की जांच
उत्तर प्रदेश/झांसी में शनिवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू नही हो सकी हुई। जबकि,क्षेत्र में खांसी-जुकाम के मरीजों के अस्पताल पहुंचने का क्रम तेजी की रफ्तार में जारी है।
UTTAR PRADESH
12:09 PM, Jun 8, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/झांसी में शनिवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू नही हो सकी हुई। जबकि,क्षेत्र में खांसी-जुकाम के मरीजों के अस्पताल पहुंचने का क्रम तेजी की रफ्तार में जारी है। बता दे कि,शनिवार को तेज बुखार की वजह से 11 मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं, संक्रमण के संभावित खतरे के मद्देनजर तैयारियां जारी हैं। इसके अलावा, मरीज सामने आने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर भर्ती किया जाएगा।
शुरू नहीं हो पाई कोरोना की जांच
जिला अस्पताल के डॉ. डीएस गुप्ता ने बताया कि, बुखार, खांसी-जुकाम के चार रोगियों को भर्ती किया गया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के एसआईसी डॉ.सचिन माहुर ने बताया तेज बुखार व खांसी के सात रोगियों को भर्ती किया गया है। जिसके बाद जांच किट आने के बाद सोमवार से कोरोना की जांच शुरू होने की उम्मीद है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर अब सिर्फ कोरोना के रोगियों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।