खेल कूद/न्यूज़/creative learning at samar camp held at kumharava inter college students get certificates 20250610 420

कुम्हरावा इंटर कॉलेज में आयोजित_समर कैंम्प में रचनात्मक सीख,स्टूडेंट को मिले प्रमाण पत्र

गर्मी की छुटिटयां होते ही बच्चे नाना मामा अथवा अपने परिवार के साथ धार्मिक पर्यटन के लिए निकल जाते है। लेकिन बख्शी का तालाब इलाके के कुम्हरावा इंटर कॉलेज में अबकी बार ग्रीष्म कालीन अवकाश पर बच्चों ने रचनात्मक ज्ञान प्राप्त किया। 20 दिनों तक चले इस समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के लुभावने कार्यक्रमों से स्टूडेंट रुबरु हुए।

UTTAR PRADESH

2:15 PM, Jun 10, 2025

Share:

कुम्हरावा इंटर कॉलेज में आयोजित_समर कैंम्प में रचनात्मक सीख,स्टूडेंट को मिले प्रमाण पत्र
logo

रीजनल साइंस सेंटर, अलीगंज, सौ0 कुम्हरावा इंटर कॉलेज

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ ।गर्मी की छुटिटयां होते ही बच्चे नाना मामा अथवा अपने परिवार के साथ धार्मिक पर्यटन के लिए निकल जाते है। लेकिन बख्शी का तालाब इलाके के कुम्हरावा इंटर कॉलेज में अबकी बार ग्रीष्म कालीन अवकाश पर बच्चों ने रचनात्मक ज्ञान प्राप्त किया। 20 दिनों तक चले इस समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के लुभावने कार्यक्रमों से स्टूडेंट रुबरु हुए।

अलीगंज स्थित रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण

विद्यालयीय "समर कैंप" के तहत कुम्हरावॉं इंटर कॉलेज के स्टूडेंट को रीजनल साइंस सेंटर, अलीगंज, लखनऊ में ले जाकर प्राकृतिक (औषधीय पौधे) ऐतिहासिक (मानव का विकास) भौगोलिक, रीति रिवाज  एवं हस्तशिल्प (ललित कला अकादमी में) आदि के बारे में प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक जय प्रकाश शिक्षिका मंजू मिश्रा, निशा मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई। यहां पर बच्चों ने नई चीजें देखी और अनोखी दिखने वाली दुनिया को जानने का मौका मिला।

योग एवं व्यायाम के साथ जूट कागज के बैग लिफाफा

विज्ञापन

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के सरकारी अभियान को स्टूडेंट ने अपने समर कैम्प में भी धार दिया। यहां पर उन्होने एक एक करके कपड़े के बैग,जूट का बैग एवं कागज के लिफाफे आदि बनाने की जानकारी प्राप्त किया। इसके साथ योग व्यायाम के ​जरिए शरीर को स्वास्थ्य रखने की कला भी सीखी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास, जीवन कौशल, सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य, खेलकूद,कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर'समर कैंप' लोक नृत्य, लोक गायन एवं समूह गायन की कला को सीखा।

समर कैम्प के विभिन्न आयोज में भाग लेने वाले स्टूडेंट को मिले प्रमाण पत्र

कुम्हरावॉ इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप" के समापन पर मंगलवार को 20 दिनों तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर योग, व्यायाम,रचनात्मक सोच, जीवन कौशल, सामाजिक सांस्कृतिक मूल, आत्मविश्वास, खेलकूद, प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन आदि से सीखने वाले स्टूडेंट को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह तथा शिक्षक जय प्रकाश एवं अभिभावक शामिल रहे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now

Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.