CRIME:बेकरी से कोल्ड ड्रिंक खरीदने आए दबंग छात्रो का तांड़व,MRP को लेकर मालिक की लात घुसो से पीटाई,की तोड़फोड़
के भैसामऊ पुलिस चौकी के पास बनी एक बेकरी मे देर रात निजी कॉलेज के छात्रों जमकर तांडव किया।
UP, LUCKNOW
11:12 AM, Apr 25, 2025
Share:


बेकरी मे तोडफोड (सीसीटीवी मे कैद फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के भैसामऊ पुलिस चौकी के पास बनी एक बेकरी मे देर रात निजी कॉलेज के छात्रों जमकर तांडव किया। घटना को लेकर पीड़ित बेकरी मालिक ने बताया कि देर रात कुछ छात्र उनकी बेकरी पर आये। फिर उन्होने ने कोल्ड ड्रिंक ली। लेकिन कोल्ड ड्रिंक की एमआरपी को लेकर लड़को ने बेकरी मालिक अमन से बहस शुरू कर दी।
बेकरी मे की तोड़फोड,अमन यादव की लात घुसो से पीटाई
बहस के दौरान लड़को ने बेकरी मालिक अमन की लात घुसो से पीटाई कर दी। इतना जब अमन ने विरोध किया जो लड़को ने अमन के उपर ईट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। बेकरी जमकर तोड़फोड की।
जानकारी होते ही लड़के मारपीट करके वहां से हुए फरार
जब तक वहां के लोगों को जानकारी हुई और घटना के बारे मे पुलिस से शिकायत की गई तब तक दबंग लड़के वहां से फरार हो चुके थे। घटना मे घायल अमन को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरो ने सीटी स्कैन के लिए दूसरे हॉस्पिटल भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ....
वही मारपीट की पूरी घटना बेकरी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीकेटी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लड़कों की तलाश करने में जुट गई है।