CRIME:NEET-UG की छात्रा से छेड़खानी,दी एसिड फेंकने की धमकी
हजरतगंज में NEET-UG की छात्रा से छेड़खानी की गई।
lucknow
8:44 AM, Apr 29, 2025
Share:


NEET-UG की छात्रा से छेड़खानी( social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हजरतगंज में NEET-UG की छात्रा से छेड़खानी की गई। इतना ही नही छात्रा का आरोप है कि उसने आरोपी का विरोध किया और वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी मोईन खान ने छात्रा के चेहरे पर एसिड़ फेंकने की धमकी दी।फिर वहां से फरार हो गया।
मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने जा रही रास्ते मे हुई घटना
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि वो सुबह साहू सिनेमा के सामने स्थित मेंडिकल स्टोर से
दवा खरीदने गई थी। जहां पर रास्ते मे ही आरोपी मोईन खान ने उसके साथ छेडछाड की। घटना के पीडित छात्रा ने थाने मे आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।